logo

मंत्री हफीजूल हसन और आतंकवादियों की सोच में फर्क नहीं: बाबूलाल मरांडी

BABULAL34.jpg

रांची

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार के मंत्री हफीजूल हसन पर तीखा हमला बोला है। मरांडी ने कहा कि मंत्री ने हाल ही में संविधान से ऊपर शरिया कानून को मानने की बात कही थी। मंत्री ने यह भी कहा था कि "मुसलमान सब्र में है, कब्र में नहीं", और "सड़क पर उतरेगा तो मारकाट होगी।" मरांडी ने आरोप लगाया कि यही सोच पहलगाम में आतंकवादियों ने अपनाई थी। उन्होंने बताया कि वहां आतंकवादियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर हिंदुओं को उनके परिवार के सामने गोलियों से भून डाला था।

मरांडी ने कहा कि आतंकवादियों ने तो संविधान की शपथ नहीं ली थी, लेकिन यहां मंत्री शपथ लेने के बावजूद शरिया कानून की बात कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस, झामुमो और पूरा इंडी गठबंधन सत्ता के लिए तुष्टिकरण की राजनीति में डूबा है। मरांडी ने हफीजूल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News